Representation Purpose Only
/

शादी का झांसा देकर दलित युवक का लिंग बदलवा बनाया लड़की, लिंग परिवर्तन के बाद शादी से मुकरा मुमताज़

गोरखपुर – शादी का झांसा देकर युवक का लिंग परिवर्तन कराने के एक अजीबो गरीब मामले में पुलिस ने आरोपी युवक मुमताज़ को गिरफ्तार कर लिया है। मामला गोरखपुर के गोला बाज़ार थाना क्षेत्र के मोहल्ला खटिकाना से सामने आया हैं।

दोनों ऑर्केस्ट्रा में काम करते थे। आरोपी मुमताज ढोलक बजाता था और पीड़ित युवक डांसर था। देखते ही देखते दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। जिसके बाद दोनों से शादी करने के बारे में सोचा।

इतना कुछ करने के बाद मुमताज़ ने कहा कि अब उसे उससे प्यार नहीं रहा है। मुमताज़ युवक को छोड़कर भाग गया।

शिकायत दर्ज करा बताया पूरा घटनाक्रम

दरअसल घटना अक्टूबर 2021 की हैं, जहां पीड़ित ने मुमताज के चंगुल से भाग कर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया था।

पुलिस ने मामले में मानव अंग प्रत्यारोपण, यौन अंग को विच्छेद कर क्षति पहुंचाने, खतरनाक तरीके से अंगों से छेड़छाड़, खतरनाक द्रव्य पिलाना, आपराधिक न्यास भंग, जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया है।

तीन माह बाद आरोपी गिरफ्तार

झांसा देकर लिंग परिवर्तन के मामले पुलिस ने तीन महीने बाद मंगलवार को आरोपी मुमताज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।

इन आरोपों में दस वर्षो के कारावास के साथ एक करोड़ के जुर्माने का प्रावधान है।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

क्रिकेट की गेंद ऑटो में लगने पर आधा दर्जन पिछड़े समाज के लोगो पर लगाया SC-ST एक्ट

Next Story

ओवैसी ने योगी अखिलेश को बताया राम-श्याम की जोड़ी

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…