अंबेडकर की प्रतिमा हटाने के लिए पुलिस को दागने पड़े आंसू गैस के गोले, सरकारी जमीन पर किया गया था कब्जा

बरेली- उत्तरप्रदेश के बरेली में कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अंबेडकर की प्रतिमा लगाकर कब्जा करने की कोशिश की गई है, जिसके बाद भारी हंगामे के बीच पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग कर नगर निगम कर्मचारियों की सहायता से चबूतरे को तोड़ कर मूर्ति को वहां से हटा दिया हैं।

बिना अनुमति लगाई अंबेडकर की मूर्ति

घटना सिरौली थाना क्षेत्र के साहूकारा मोहल्ला की बताई जा रहीं है, जहां कथित तौर पर जाटव समाज के लोगों ने रविवार की रात सरकारी जमीन पर कब्जा करने के इरादे से अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी थी।

जिसका स्थानीय लोगों द्वारा विरोध करने पर वहां हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। जिसको ध्यान में रखते हुए एसडीएम वेद प्रकाश मिश्रा और क्षेत्राधिकारी अजय गौतम भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी प्रतिमा को नहीं हटाया गया।

घटना स्थल पर पुलिस का ढेरा

जिसके बाद प्रशासन के द्वारा मूर्ति को हटाने पर वहां भारी वबाल मच गया और आसपास की छतों से पथराव और फायरिंग होने लगी, जिसके चलते घटना स्थल पर कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। जहां खबर है कि देखते ही देखते घर की छतों से पेट्रोल बम भी फेकें जाने लगे। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा भी आंसू गैस के गोले दागे गए और स्थिति पर काबू पाया गया।

पुलिस कर रहीं कार्रवाई

वहीं ग्रामीण एसपी राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि हमें सूचना मिली थी कि सिरौली थाना क्षेत्र में सार्वजनिक जगह पर बिना अनुमति के अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी गई थी, जिसके बाद भारी हंगामे के बाद प्रशासन ने प्रतिमा को हटा दिया हैं।

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने 12 नामजद उपद्रवियों सहित 60 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, इतना ही नहीं दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रहीं हैं।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मुस्लिम व्यापारी ने हिन्दू लड़की की मजबूरी का फायदा उठाकर किया दुष्कर्म, गौमांस खिलाकर कराया धर्मांतरण

Next Story

एससी एसटी एक्ट में समझौता करने के नाम पर ठगे 50 लाख रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…