भिंड- मध्यप्रदेश के भिंड जिले में 36 वर्षीय एक राजपूत युवक सुनील बघेल की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मृतक का शव खेत में बने एक कुएं से बरामद किया गया है, पुलिस की माने तो हत्या के पीछे का कारण प्रेम प्रसंग में हुआ विवाद बताया जा रहा है। हालांकि इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी प्रदीप जाटव सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला?
बता दे कि पूरा मामला जिले के बरोही थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां 19 अप्रैल की सुबह पुलिस को पिडौरा के हार में स्थित कुएं से एक युवक का शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान सुनील बघेल पिता भीमसेन बघेल निवासी मंशाराम सिंह का पुरा बरासों के रूप में हुई थी। परिजनों के अनुसार मृतक सुनील तूरी का व्यापार करता था और 17 अप्रैल की रात घर से निमंत्रण में जाने का बोलकर घर से निकला था, लेकिन रात 10 बजे के बाद उसका फोन बंद हो गया। पूरी रात गुजरने के बाद भी जब सुबह सुनील घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता सताने लगी और उन्होंने बरासों थाने पहुंच कर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवा दी।
राजीनामा करने के बहाने बुलाकर कर दी हत्या
बरोही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि मृतक सुनील की शिवाजी नगर में रहने वाली एक महिला से जान पहचान थी। जब पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि पहले उसके संबंध लावन निवासी 24 वर्षीय प्रदीप जाटव पिता रामचरन जाटव के साथ थे, लेकिन बाद में वह मृतक सुनील से बात करने लगी। जो उसके पहले प्रेमी प्रदीप जाटव को रास नहीं आया और इसी के चलते डेढ़ महीने पहले सुनील और प्रदीप में विवाद हो गया था।
इसके बाद पुलिस ने बिना देरी किए आरोपी प्रदीप जाटव को हिरासत में लिया और पूछताछ की, पहले तो वह गुमराह करता रहा। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि विवाद के बाद उसने सुनील को मारने का प्लान बनाया, लेकिन वह अकेला इस काम को अंजाम नहीं दे सकता था। इसलिए उसने अपने गाँव के दो दोस्त सूरज पुत्र गंधर्व नरवरिया उम्र 28 वर्ष और दशरथ पुत्र मेवाराम शाक्य उम्र 23 वर्ष को अपने प्लान में शामिल कर लिया, जहां पहले तो उन दोनों ने मना कर दिया। लेकिन जब मुख्य आरोपी प्रदीप ने दोस्तों को महिला से संबंध बनवाने के लिए कहा तो वह दोनों भी राजी हो गए।
फिर क्या आरोपी प्रदीप जाटव ने सुनील को 10 बजे फोन कर लावन बुलाया और कहा कि आओ बैठकर पिछले महीने हुए विवाद में राजीनामा कर लेते हैं। इसके बाद रात 10 बजे सुनील लावन पहुंच गया और चारों खेत में बैठकर बातचीत करने लगे। इसी बीच प्रदीप ने मौका देखकर पीछे से सुनील के सिर पर लकड़ी से वार कर दिया, जिसके बाद वह बेसुध हो गया और प्रदीप ने तौलिया से उसका गला घोंट कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं प्रदीप के अनुसार उसे सुनील से इतनी ज्यादा नफरत थी कि उसने हत्या के बाद उसके शव को गाड़ी से बांधकर 1.5 किमी घसीटते हुए पिडौरा के हार में स्थित एक कुएं में ले जाकर फेंक दिया।
वहीं भिंड एसपी डाॅ. असित यादव का कहना है कि बरोही पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया है। घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे एक बाइक, मोबाइल और अन्य समान को जप्त कर लिया है।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.