इलाज के बहाने बुलाकर किया दुष्कर्म, कोर्ट ने दलित तांत्रिक को सुनाई 20 साल की सजा, जुर्माना भी लगाया

सागर- नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने का मामला मध्यप्रदेश के सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां खुरई न्यायालय के द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश आषीश शुक्ला ने 14 वर्षीय नाबालिग का इलाज करने के बहाने घर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले दलित तांत्रिक बाबा माखन अहिरवार को 20 साल की सजा सुनाई हैं। साथ ही 10 हजार दो सौ रुपए का जुर्माना भी लगाया हैं।

इतना ही नहीं न्यायाधीश आषीश शुक्ला ने पीड़ित नाबालिग के पालन पोषण के लिए प्रतिकर के रूप में 3 लाख रुपये दिलाए जाने का आदेश भी सुनाया हैं।

Uttarpradesh

पूजा पाठ के बहाने नाबालिग को बुलाया घर

इस पूरे मामले में जिला लोक अभियोजक वृंदा चौहान ने बताया कि 14 वर्षीय नाबालिग के साथ इलाज के नाम पर दुष्कर्म करने की घटना बीते साल सितंबर 2021 की है, उन्होंने बताया कि नाबालिग किसी बीमारी के चलते अचानक बेहोश हो जाया करती थी। नाबालिग की इस अजीबोगरीब बीमारी से परेशान होकर उसके परिजन उसे बांदरी के एक तांत्रिक माखन अहिरवार के पास ले गए थे।

जहां तांत्रिक ने बीमारी दूर करने के लिए बड़ी पूजा करने की बात कहते हुए दो, तीन दिन बाद अपने घर बुलाया और जब परिजन नाबालिग को लेकर उसके घर पहुंचे तो तांत्रिक माखन ने पूजा की सामग्री लेने के बहाने परिजनों को बाजार भेज दिया। उसी दौरान तांत्रिक नाबालिग को बहला फुसला कर अपने कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

नाबालिग ने जब तांत्रिक के इस कृत्य का विरोध किया तो उसने बताया कि इसी तरह से तुम ठीक हो जाओगी और अगर इस बारे में किसी को बताया तो तुम्हारी जान चली जाएगी। लेकिन घर पहुंचते ही नाबालिग ने पूरी घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया, जिसके बाद परिजनों ने बांदरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP: दलितों ने किया गर्भवती ब्राह्मण महिला पर हमला, हुई ब्लीडिंग, लगाया SC ST एक्ट

Next Story

MP में ब्राह्मणों का सुसाइड! छेड़छाड़ से तंग बेटी और फिर बाप ने की आत्महत्या, BJP नेता पर आरोप

Latest from Madhya Pradesh

MP: हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव, दो समुदायों में टकराव के बाद 9 गिरफ्तार – ‘जय श्रीराम’ और ‘अल्लाहु अकबर’ के नारों से भड़का मामला

गुना: मध्य प्रदेश में शनिवार रात को हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक तनाव फैल…

ब्राह्मणों का धर्म बोल बोलकर किया प्रताड़ित, MBBS छात्र ने की आत्महत्या, मां ने कहा “मैंने अपना कोहिनूर खो दिया”

इंदौर: शहर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष के छात्र पंशुल व्यास की आत्महत्या ने…