हापुड़- उत्तरप्रदेश में हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र के शाहपुर फगौता गाँव में राजपूत समाज के युवकों पर दर्ज मारपीट और एससी एसटी एक्ट के विरोध में गाँव में पंचायत का आयोजन किया गया है, जिसमें आसपास के एक दर्जन से अधिक गाँवों के लोगों ने हिस्सा लिया। मामले की जांच कर रहे सीओ वरूण मिश्रा ने ग्रामीणों को निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला
आपको बता दे कि बीते दिनों 13 जुलाई को शाहपुर फगौता गाँव निवासी डूंगर पुत्र चौखा ने गाँव के ही लक्की, दिनेश उर्फ (देव्वा), चेतना व विशाल के खिलाफ मारपीट व एससी एसटी एक्ट के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके विरोध में ग्राम प्रधान अतुल सिसोदिया की अध्यक्षता में राजपूत समाज की पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें बासतपुर, कस्तला, सोलाना, सपनावत, सिखेड़ा, आलमपुर, सिवाया सहित कई गांवों के लोगों और किसान नेताओं ने हिस्सा लिया।
पंचायत को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान अतुल सिसोदिया ने बताया कि उक्त घटना के समय चारों युवक कांवड़ लेने गए थे, उनके खिलाफ झूठा व फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया हैं। एससी एसटी एक्ट के विरोध में आयोजित पंचायत में शाहपुर फगौता ग्राम प्रधान के अलावा किसान नेता ब्रह्मपाल सिंह, नरेंद्र सिसोदिया, भूपेंद्र सिसोदिया, रविन्द्र सिंह, मोहित तोमर, सुभाष सिंह व तेजवीर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
वहीं इस पूरे मामले की जांच कर रहे सीओ वरूण मिश्रा का कहना है कि ग्रामीणों को समझाईश देकर शांत कराया गया है और साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया है, जिसके बाद ग्रामीणों ने पंचायत को समाप्त कर दिया हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.