जयपुर- सनातन धर्म और हिन्दू देवी देवताओं के प्रति फैलाई जा रहीं नफरत का ही असर है कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में रेलवे स्टेशन के पास परशुराम सर्किल पर स्थापित भगवान परशुराम की प्रतिमा को सनातन विरोधी असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ दिया गया हैं। मूर्ति तोड़े जाने की सूचना मिलतें ही अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मिश्रा संगठन के साथी पदाधिकारियों के साथ परशुराम सर्किल पहुंचे, जहां पुलिस को सूचना देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई हैं।
मूर्ति को टुकड़ों में किया बरामद
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि परशुराम सर्किल स्थित भगवान परशुराम की मूर्ति को बदमाशों द्वारा खंडित कर दिया गया है, जिसके बाद महासभा के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मूर्ति के अलग-अलग टुकड़ों को एक जगह पर इकट्ठा किया और घटना स्थल पर पुलिस को बुलाकर कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं।
महासभा के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप को फोन कर इस पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए तत्काल कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा हैं। जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मुआयना किया और सीसीटीवी कैमरों की जांच कर मामले की जांच में जुट गई हैं।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने सदर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ की जा रहीं हैं। सुरेश मिश्रा ने कहा कि ऐसे समाज कंटको को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी, उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज कतई कमजोर नहीं हैं। इस प्रकार की हरकतें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.