लखनऊ के अलीगंज सेक्टर-जे निवासी राहुल गुप्ता ने सीतापुर से बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर पर झूठे एससी एसटी एक्ट में फंसाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया हैं।
जानिए क्या है मामला?
दरअसल राहुल ने पुलिस को बताया कि श्रद्धा सागर ने अपनी लखनऊ स्थित कृषि योग्य जमीन बेचने के लिए उनसे 57.80 लाख रुपये का बैंक ड्राफ्ट लिया था और भरोसा दिलाया था कि जिलाधिकारी से जमीन बेचने की अनुमति लेकर 15 दिनों के भीतर बैनामा कर देंगी।
लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी उन्होंने ऐसा नहीं किया और न ही बैंक ड्राफ्ट वापिस लौटाया और बैंक ड्राफ्ट वापिस मांगने पर श्रद्धा सागर ने पति हिमांशु गुप्ता और ससुर शिव कुमार गुप्ता से बात करने के लिए कहा।
वहीं राहुल का कहना है कि जब उसके द्वारा इस मामले में श्रद्धा सागर के पति हिमांशु गुप्ता और ससुर शिव कुमार गुप्ता से बात की गई तो वह विवाद करने लगे और जान से मारने व फर्जी एससी-एसटी एक्ट में फंसाकर बर्बाद कर देने की धमकी देने लगे।
जिसके बाद पुलिस ने राहुल की शिकायत पर विकास नगर थाने में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर, उनके पति हिमांशु गुप्ता और ससुर शिव कुमार गुप्ता के खिलाफ गाली गलौज, धमकी देने और धोखाधड़ी के मामले में धारा 323, 406, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.