लखनऊ- उत्तरप्रदेश कई राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के दौरान फेरों में देरी होने पर दूल्हा बना युवक सोनू जाटव भड़क गया और शादी करा रहें पंडित जी के साथ गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए है, फिलहाल यूपी पुलिस ने आरोपी दूल्हे सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मारपीट करने वाला युवक यूपी पुलिस का सिपाही बताया जा रहा है।
बता दे कि पूरा मामला लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र का है, यहां के एक गाँव की युवती की शादी मेरठ निवासी सोनू जाटव के साथ तय हुई थी, जिसका आयोजन निगोहा के ही क्लासिक रेस्टोरेंट में चल रहा था। जहां पंडित विवेक शुक्ला शादी कराने पहुंचे थे, लेकिन रात के करीब 1 बजे जब शादी की रस्में चालू हुई तो सोनू जाटव ने पूजा पाठ को ढोंग बताते हुए जल्दबाजी शुरू कर दी और पंडित जी को जल्दी फेरे कराने कहा। लेकिन पूजा करा पंडित विवेक शुक्ला ने कहा वह जल्दबाजी में फेरे नहीं करा सकते, क्योंकि शादी के फेरों के कुछ नियम और कई मंत्र होते हैं।
इसके बाद सोनू ने गाली गलौज शुरू कर दी और जब विरोध किया तो उसने पूजा करा रहें पंडित जी के साथ लात घूँसों से मारपीट कर दी, जिसमें उनका सिर फट गया। इसी दौरान जब पीड़ित का भाई सचिन शुक्ला बीच बचाव करने आया तो सोनू ने उसके साथ भी गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी।
छेड़छाड़ के केस में फंसा कर जेल भेजने की धमकी
पीड़ित विवेक शुक्ला ने निगोहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी सोनू जाटव द्वारा पहले तो शादी कराने के लिए जल्दबाजी की गई और मना किया तो दबंगई दिखाते हुए मारपीट कर दी। इतना ही नहीं जब पीड़ित और उसके भाई ने गाली गलौज व मारपीट का विरोध किया गया तो आरोपी सोनू उल्टा उन्हें ही छेड़छाड़ के झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देने लगा।
वहीं इस पूरे मामले में एडीसीपी साउथ जोन शशांक सिंह के अनुसार पीड़ित पंडित विवेक शुक्ला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पुलिस आरोपी सोनू जाटव के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रहीं है।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.