बदायूं– मामला जिले के उघैती थाना क्षेत्र का है, जहां बीते दिन पुलिस ने दुष्कर्म और एससी एसटी एक्ट के तहत झूठे मुकदमें दर्ज कराने के मामले में रतनपुर गाँव निवासी एक दलित व्यक्ति बनवारी लाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।
जानिए क्या है मामला?
दरअसल पिछले दिनों सोमवार को फरियादी ने जिले के एसएसपी महोदय को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई थी कि रतनपुर गांव निवासी एक दलित व्यक्ति बनवारी लाल द्वारा पैसे ऐंठने के इरादे से लोगों पर झूठे मुकदमें दर्ज कराये जा रहे हैं।
शिकायतकर्ता अखिलेश सक्सेना ने बताया कि वह अब तक गाँव के कई सीधे साधे लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज करा चुका है और फिर दर्ज मुकदमों में समझौता करने के नाम पर लोगों से मोटी रकम लेता हैं। जिसके बाद पुलिस ने सोमवार रात को बनवारी लाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली और मंगलवार सुबह पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।
दर्ज मोबाइल नंबर से पकड़ा गया आरोपी
फरियादी ने बताया कि 25 अप्रैल को बनवारी लाल ने विवेक सक्सेना, अवधेश सक्सेना सतेंद्र सक्सेना, चंद्रसेन मुकेश और भागीरथ के खिलाफ कथित दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी।
इसी दौरान बनवारी लाल ने पहले ही लोगों से 10-10 हजार रुपये लेकर समझौता कर लिया और कहा कि उसके नाम से किसी और ने शिकायत दर्ज करा दी हैं। लेकिन वह भूल गया कि जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने से पहले उसे मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होता हैं, जिसके बाद ही शिकायतकर्ता की शिकायत दर्ज की जाती हैं।
वही इस मामले में जिले के एसएसपी डाॅ ओपी सिंह ने बताया कि जांच में साबित हो गया है कि बनवारी लाल एससी एसटी एक्ट का दुरूपयोग कर ग्रामीणों से पैसे ऐंठ रहा था। उन्होंने कहा कि इस मामले में पूरी जांच की जा रही है, अन्य जो भी लोग शामिल होगें उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.