आगरा– मामला उत्तरप्रदेश के आगरा से सामने आया है, जहां दो महिलाओं ने एक सर्राफा व्यापारी के साथ गाली गलौज और मारपीट कर जमकर हंगामा मचाया और बाद में पीड़ित ज्वेलर्स के खिलाफ ही थाने में छेड़छाड़ और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया।
जानिए क्या था मामला?
जानकारी के अनुसार मामला बीते दिनों 14 मई का है, जहां फव्वारा सेब बाजार स्थित ज्वेलर्स महेंद्र राजपूत की दुकान पर दो महिलाएं आई और उनकी दुकान दुर्गा ज्वेलर्स से 2700 रूपये का चांदी का सामान खरीद कर ले गई।
इसी बीच दोनों महिलाएं रात के समय फिर से दुकान में आई और खराब सामान देने की बात कहकर हंगामा करने लगी। वही जब ज्वेलर्स द्वारा उनसे सामान वापिस करने को कहा तो वो दोनों महिलाएं दोगुनी कीमत मांग करने लगी और गाली गलौज करते हुए काउंटर फांदकर अंदर घुस आई और मारपीट करने लगी।
ज्वेलर्स महेंद्र राजपूत ने बताया कि उनके द्वारा थाना पुलिस और डायल 112 पर शिकायत कर सूचना दी गई, जिसके बाद ज्वेलर्स की शिकायत पर हंगामा कर रही दोनों महिलाओं को पुलिस पकड़ कर थाने ले गई और रात में ही बिना किसी कार्यवाई के छोड़ दिया और हमसे मामला रफा दफा करने की बात कही।
ज्वेलर्स पर मुकदमा दर्ज
वहीं मंगलवार को ज्वेलर्स महेंद्र राजपूत को थाने बुलाया जाता है और पुलिस द्वारा बताया गया कि महिलाओं द्वारा उनके खिलाफ छेड़छाड़ और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
ज्वेलर्स महेंद्र राजपूत का कहना है कि हमारे पास घटना का सीसीटीवी फुटेज भी है, लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही हैं। वही पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.