उज्जैन- इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से सामने आया है, जहां एक विवाहित महिला से प्रेम करने और उसे भगाकर ले जाने पर प्रेमी युवक को तालिबानी अंदाज में पेड़ से बांधकर सजा दी गई है। पुलिस का कहना है कि घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन अभी तक संबंधित पीड़ित व्यक्ति के द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बता दे कि पूरा मामला जिला मुख्यालय से 75 किमी दूर भाटपचलाना थाना क्षेत्र के भीलखेड़ी गाँव का बताया जा रहा है, जहां बीते दिनों हुए घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में गाँव कुछ लोगों ने एक युवक को पेड़ से बांध रखा है और उसे जूते चप्पल की माला पहनाकर मारपीट करते नजर आ रहें हैं। आरोप है कि इस दौरान युवक का सिर मुंडवा दिया गया और उसकी आधी मूंछ भी काट दी गई, इतना ही नहीं कथित तौर पर उस युवक को बोतल में पेशाब भरके भी पिलाई गई।हालांकि अभी तक इस पूरे मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
हमें लगी जानकारी के अनुसार घट्टिया क्षेत्र के बंजारा समुदाय के एक युवक और भाटपचलाना क्षेत्र की बंजारा समुदाय की ही एक विवाहित महिला को एक दूसरे से प्रेम हो गया और दोनों के बीच का प्रेम इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों राजस्थान भाग गए। पूरे घटनाक्रम के बाद से ही महिला के ससुराल वाले महिला और उसके प्रेमी की तलाश कर रहें थे, इसी बीच उन्हें खबर लगी कि दोनों राजस्थान में है। जिसके बाद परिजन दोनों को ढूंढते हुए राजस्थान पहुंच गए और दोनों को पकड़ कर भाटपचलाना ले आए।
यहां बंजारा समुदाय के लोगों ने प्रेमी युवक को पेड़ से बांध दिया और उसे जमकर पीटा, इतना ही नहीं खुद प्रेमिका से भी उसे चप्पलों से पिटवाया और जूते चप्पलों की माला पहनाई। आश्चर्य तो तब हुआ जब लोगों का इतना सब करने के बाद भी मन नहीं भरा तो युवक का सिर मुंडवा दिया और आधी मूंछ भी काट दी। साथ ही बोतल में पेशाब भरकर भी पिलाई।
वहीं एडिशनल एसपी नीतेश भार्गव का कहना है कि युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन अभी तक इसको लेकर शिकायत दर्ज नही कराई गई है। पूरे मामले की जांच के लिए भाटपचलाना के सब इंस्पेक्टर और थाने के बीट प्रभारी सुनील परमार ने गांव में जाकर मामले की पुष्टि की है। मामले में केस दर्ज होने के बाद ही पुलिस कोई कार्रवाई कर पाएगी।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.