सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां इंस्टाग्राम पर ‘हिंदू धर्म’ का स्टेटस लगाने पर एक छात्र को पहले पीटा गया और फिर जबरन माफी मंगवाई गई। इस माफी का वीडियो वायरल होने के बाद अब पीड़ित और उसका परिवार धमकियों का सामना कर रहा है। पुलिस ने इस मामले में पांच युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सोशल मीडिया पर स्टेटस से विवाद
सुल्तानपुर जिले के कूरेभार क्षेत्र के तिवारीपुर गांव की निवासी ममता तिवारी ने अपने बेटे अंकित तिवारी के साथ हुए एक गंभीर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। ममता के अनुसार, उनका बेटा अंकित एमजीएस इंटर कॉलेज में पढ़ता है और उसने सितंबर 2024 में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘हिंदू धर्म’ से संबंधित एक स्टेटस पोस्ट किया था।
अंकित की इस पोस्ट पर कॉलेज के ही कुछ छात्रों ने आपत्ति जताई, जो ‘टीम 1333’ नामक एक ग्रुप के सदस्य हैं। इन छात्रों ने स्टेटस से नाराज होकर अंकित के खिलाफ हिंसा का सहारा लिया। शिकायत में ममता तिवारी ने बताया कि 30 सितंबर 2024 को सुबह कॉलेज जाते समय ‘टीम 1333’ के सदस्य शाहिद कुरैशी, अयान अहमद और हसनैन उर्फ लंबरदार ने अंकित को रास्ते में घेर लिया और बुरी तरह पीट दिया। हसनैन, जो इंस्टाग्राम पर ‘मिस्टर लंबरदार 1333’ के नाम से सक्रिय है, ने बाकी साथियों के साथ मिलकर अंकित को धमकाया और उसके साथ मारपीट की।
‘टीम 1333’ का आतंक
पुलिस जांच में सामने आया है कि ‘टीम 1333’ एक धार्मिक विशेष समूह है, जो कि दूसरे धर्म के छात्रों को प्रताड़ित करने और धमकाने में शामिल रहता है। इस समूह के सभी सदस्य सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और वैमनस्यता फैलाने वाले पोस्ट करते रहते हैं। आरोपियों ने जबरन माफी मांगने का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया, जिससे वीडियो तेजी से वायरल हो गया। अंकित और उसकी मां ममता तिवारी ने कोतवाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने शाहिद कुरैशी, अयान अहमद, हसनैन उर्फ लंबरदार, अनस, और सूजल भारती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ममता तिवारी का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें और उनके परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं। पुलिस की ओर से बताया गया कि जिस कमरे में अंकित से माफी मंगवाई गई, वहां सीसीटीवी कैमरा नहीं था, जिससे आरोपियों ने यह हरकत बिना किसी डर के अंजाम दी।
धार्मिक भावनाओं के नाम पर उत्पीड़न
इंस्पेक्टर नारदमुनि सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि ‘टीम 1333’ धर्म विशेष के छात्रों का एक समूह है, जो दूसरे धर्म के छात्रों को टार्गेट करता है। सोशल मीडिया पर उनकी गतिविधियों की भी निगरानी की जा रही है।
इस घटना ने स्कूल प्रशासन और अभिभावकों के बीच भी चिंता पैदा कर दी है, जहां छात्रों को धर्म के आधार पर निशाना बनाया जा रहा है। अब देखना यह होगा कि पुलिस और प्रशासन इस मामले में किस तरह से सख्त कार्रवाई करते हैं और आरोपियों पर कब तक शिकंजा कसते हैं।