बहराइच हिंसा: विधायक की FIR से मचा भूचाल, नगर अध्यक्ष समेत 7 पर दंगा करने का केस दर्ज

बहराइच: हिंसा के मामले ने अब राजनीतिक मोड़ ले लिया है। बीजेपी महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर ने मामले को और गर्मा दिया है। इसमें बीजेपी के नगर अध्यक्ष अर्पित श्रीवास्तव समेत सात लोगों को नामजद किया गया है, जबकि अज्ञात भीड़ पर भी आरोप लगाए गए हैं। आइए, इस घटनाक्रम पर डालते हैं विस्तार से एक नज़र।

क्या है पूरा मामला?

13 अक्तूबर को महराजगंज में मूर्ति पर पत्थरबाजी और रामगोपाल मिश्रा की हत्या के बाद, इलाके में तनाव फैल गया था। इस हत्याकांड के बाद आक्रोशित भीड़ ने बहराइच मेडिकल कॉलेज के बाहर रामगोपाल के शव को रखकर प्रदर्शन किया। इसी दौरान बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह अपने अंगरक्षकों और सहयोगियों के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने डीएम और सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर मृतक के परिजनों से बातचीत की और शव को मोर्चरी ले जाने का प्रयास किया।

भीड़ ने किया विधायक के काफिले पर हमला!

विधायक सुरेश्वर सिंह ने आरोप लगाया है कि जैसे ही वे और डीएम शव को मोर्चरी में रखकर आगे बढ़े, भीड़ ने उनके काफिले पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। आरोपों के मुताबिक, भाजपा नगर अध्यक्ष अर्पित श्रीवास्तव और अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं—अनुज सिंह रैकवार, शुभम मिश्रा, कुशमेंद्र चौधरी, मनीष चंद्र शुक्ल, पुंडरीक पांडेय, और सेक्टर संयोजक सुंधाशु सिंह राणा ने भीड़ का नेतृत्व किया। भीड़ ने गाली-गलौज करते हुए नारेबाजी की और विधायक की कार को रोकने की कोशिश की।

फायरिंग और कार पर पत्थरबाजी

विधायक ने अपनी शिकायत में कहा कि भीड़ ने उन पर जानलेवा हमला किया, जिसमें पत्थरबाजी के साथ फायरिंग भी की गई। उनके काफिले की कार का शीशा टूट गया, और उनके बेटे अखंड प्रताप सिंह बाल-बाल बचे। विधायक ने यह भी दावा किया कि घटना का पूरा विवरण सीसीटीवी फुटेज से साफ हो जाएगा।

नामजद आरोपियों पर गंभीर धाराएं

नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें दंगा करना, घातक हथियार से हमला, हत्या का प्रयास, व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना, और मारपीट शामिल हैं। बीजेपी जिलाध्यक्ष ने पुष्टि की है कि अर्पित श्रीवास्तव ही नगर अध्यक्ष हैं, जो इस घटना में शामिल पाए गए हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बहराइच हिंसा: रामगोपाल मिश्रा के परिवार पर ‘नजरबंदी’, मीडिया और नेताओं पर पाबंदी

Next Story

भीलवाड़ा में खूनी झड़प: पटाखे फोड़ने पर मुस्लिमों ने चाकू से गोदा, भीड़ ने गाड़ियों को किया राख

Latest from उत्तर प्रदेश

जिंदा होने के सबूत देने में जुटे बुजुर्ग की मौत: सरकारी दस्तावेज़ों में मृत घोषित, 18 महीने से राशन से वंचित

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाड गांव में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिसमें 70…