भीलवाड़ा में खूनी झड़प: पटाखे फोड़ने पर मुस्लिमों ने चाकू से गोदा, भीड़ ने गाड़ियों को किया राख

जयपुर: भीलवाड़ा के भीमगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार रात हुई एक विवाद ने हिंसा का भयंकर रूप ले लिया। वार्ड नंबर 38 की पार्षद मंजू देवी के पति देवेंद्र सिंह हाड़ा पर करीब 30-40 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। चाय की दुकान में घुसकर चाकुओं से घायल कर दिया और दुकान में जमकर तोड़फोड़ मचाई। इस हमले में देवेंद्र हाड़ा के पेट और हाथ में गंभीर चोटें आईं, हालांकि डॉक्टर्स ने उनकी हालत स्थिर बताई है।

रातभर चलता रहा बवाल, भीड़ ने गाड़ियों में लगाई आग

हमले से गुस्साई भीड़ ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगला चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। रात करीब 4 बजे तक इलाके में हंगामा होता रहा। तनाव इतना बढ़ गया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने माणिक्यनगर और मंगला चौक में एक एंबुलेंस और तीन कारों में आग लगा दी। साथ ही पत्थरबाजी कर दूसरी गाड़ियों और घरों को भी निशाना बनाया।

पत्थरबाजी और हथियारों के साथ बाइक पर दिखे बदमाश

देर रात कुछ युवक हथियार लहराते हुए बाइक पर फरार होते नजर आए, जिससे इलाके में और भी डर का माहौल पैदा हो गया। मौके पर एडिशनल एसपी पारस जैन और डीएसपी श्यामसुंदर विश्नोई ने स्थिति संभालने की कोशिश की और हालात पर नियंत्रण पाने के लिए कई थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला। फिलहाल क्षेत्र में शांति बहाल है, लेकिन पुलिस संवेदनशील इलाकों में तैनात है।

पटाखे छोड़ने पर हुई थी कहासुनी, चाकू से हुआ हमला

मामले के बारे में एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि विवाद की शुरुआत पटाखे छोड़ने को लेकर हुई। बताया जा रहा है कि देवेंद्र सिंह अपनी दुकान के बाहर दीपावली की तैयारी में पटाखे छोड़ रहे थे। इतने में 40-50 लोग आ गए और उन्हें धमकाने लगे। इस पर देवेंद्र ने जवाब दिया कि वे पार्षद के प्रतिनिधि हैं और यहां पटाखे छोड़ना मना नहीं है। लेकिन इसी बीच भीड़ में से एक युवक ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। देवेंद्र के अनुसार, “हाथ में झेलने के बावजूद चाकू पेट में जा लगा।”

चाय की दुकान बनी जंग का मैदान, एंबुलेंस ड्राइवर और भतीजे को भी मारा

हमले में देवेंद्र के साथ खड़े एंबुलेंस चालक आनंद शर्मा और उनके भतीजे बबलू को भी बेरहमी से पीटा गया। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पथराव करने वाले बाकी लोगों की पहचान करने की प्रक्रिया चल रही है। एएसपी पारस जैन ने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल मंगला चौक और आसपास के इलाकों में तनावपूर्ण शांति है, लेकिन पुलिस की भारी तैनाती ने माहौल को स्थिर बनाए रखा है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बहराइच हिंसा: विधायक की FIR से मचा भूचाल, नगर अध्यक्ष समेत 7 पर दंगा करने का केस दर्ज

Next Story

RSS का बड़ा प्लान, मुस्लिमों को जोड़ेगा और 97 हजार गांवों तक पहुंचेगी शाखाएं

Latest from राजस्थान

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: ‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ जैसे शब्द जातिसूचक नहीं, SC/ST एक्ट के आरोप खारिज

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने 2011 के एक मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 (SC/ST…