जौनपुर: जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के दुल्हेपुर गांव में शुक्रवार की रात को दबंगों के एक समूह ने रास्ते के विवाद में एक दंपती पर लाठी, डंडे, गड़ासे और तलवारों से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित पति-पत्नी, आशीष चौबे और रेखा चौबे, को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में रेफर किया गया है। इस हिंसक घटना में आशीष चौबे का बेटा जयेश भी घायल हो गया, जो माता-पिता को बचाने के प्रयास में खुद दबंगों के हमले का शिकार हो गया। गांववालों के विरोध के चलते हमलावर घटनास्थल से भागने में सफल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
रास्ते के पुराने विवाद ने लिया खूनी रूप
दुल्हेपुर गांव के निवासी आशीष चौबे और उनके परिवार का गांव के ही लालजी सरोज के परिवार से रास्ते को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। शुक्रवार की रात को जब आशीष चौबे अपने घर के बाहर बैठकर भोजन कर रहे थे, तभी लालजी सरोज के बेटे और उनके साथी लाठी, डंडे, गड़ासा और तलवार जैसे घातक हथियारों के साथ पहुंचे और आशीष पर अचानक हमला कर दिया। आशीष के ऊपर बेरहमी से वार किया गया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। इसी बीच, आशीष की पत्नी रेखा चौबे अपने पति को बचाने के लिए आगे आईं, लेकिन हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया और उन्हें मरणासन्न स्थिति में पहुंचा दिया।
माता-पिता को बचाने पहुंचे बेटे पर भी हमला
जब आशीष और रेखा पर हमला हो रहा था, तो उनका बेटा जयेश अपनी मां-बाप की चीखें सुनकर उन्हें बचाने के लिए दौड़ा। लेकिन दबंगों ने उसे भी नहीं बख्शा और उस पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जयेश को भी इस हिंसक हमले में गंभीर चोटें आईं। इस भयावह दृश्य को देखकर गांववाले एकत्रित होने लगे और जब उन्होंने विरोध किया तो हमलावर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने किया मामला दर्ज, गांव के छह लोगों पर एफआईआर
घटना के बाद होश में आने पर आशीष चौबे ने जफराबाद थाने में तहरीर दी, जिसमें गांव के ही धरम सरोज, करम सरोज, नवल सरोज, दीपक सरोज (लालजी सरोज के पुत्र), लालजी सरोज और करन सरोज (चंद्रशेखर सरोज का पुत्र) के नाम दर्ज कराए गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
गंभीर हालत में बीएचयू रेफर, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस हिंसक हमले में आशीष चौबे और उनकी पत्नी रेखा चौबे की स्थिति बेहद नाजुक है, जिसके चलते उन्हें जौनपुर से बीएचयू रेफर किया गया है। उनकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों की एक टीम प्रयास कर रही है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए गांव में छापेमारी शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक जेपी यादव ने बताया कि आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी और मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।