स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र, दलित विधायक को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की बागी सांसद स्वाति मालीवाल ने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर दलित समाज से आने वाले विधायक को नियुक्त करने की मांग की है। मालीवाल ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा की। उन्होंने पत्र में कहा कि “2022 में पंजाब में किए गए वादे के अनुसार दलित उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया गया, लेकिन इस बार दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष पद पर दलित विधायक को नियुक्त कर बाबासाहेब अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।” यह पत्र ऐसे समय में सामने आया है जब दिल्ली में बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो सकती है, और 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह होना है। स्वाति मालीवाल का यह पत्र आम आदमी पार्टी के लिए नई चुनौती बन सकता है।

स्वाति मालीवाल ने पत्र में क्या लिखा?

स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा,
“दिल्ली में दलित समाज से आने वाले एक विधायक को नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए पत्र लिखा है। उम्मीद है कि इस बार आप अपने वादे को निभाएंगे।” उन्होंने आगे लिखा- “आज से 3 साल पहले, 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान आपने वादा किया था कि राज्य में जीत मिलने पर एक दलित उपमुख्यमंत्री नियुक्त करेंगे, लेकिन वह वादा आज तक पूरा नहीं हुआ। अब जब दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने का समय आया है, तो मेरा आपसे अनुरोध है कि पार्टी के दलित समाज से आने वाले एक विधायक को यह जिम्मेदारी दें।”

“अब वादे निभाने का वक्त है” – मालीवाल

मालीवाल ने पत्र में अरविंद केजरीवाल से आग्रह करते हुए लिखा-“मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि इस बार अपने वादे पर खरे उतरें और यह साबित करें कि आप केवल बातें ही नहीं, बल्कि समानता और न्याय की राजनीति को वास्तविकता में भी लागू करते हैं। पंजाब में किए गए वादे की अनदेखी करने की गलती दोबारा न करें और इस ऐतिहासिक फैसले को लें।” उन्होंने आगे लिखा-“एक दलित विधायक को नेता प्रतिपक्ष बनाना सिर्फ एक राजनीतिक निर्णय नहीं होगा, बल्कि यह हमारे मूल सिद्धांतों को निभाने और समाज को सकारात्मक संदेश देने की दिशा में एक मजबूत कदम होगा।”

चुनावों के दौरान केजरीवाल पर किए थे हमले, अब नई चुनौती

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर कई मुद्दों को लेकर खुलकर आलोचना की थी। अब उनका यह पत्र आम आदमी पार्टी के लिए एक नई चुनौती पेश कर सकता है, खासकर तब जब पार्टी दिल्ली में सरकार बनाने की रणनीति पर काम कर रही है। आज (19 फरवरी) बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो सकती है, जबकि 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। ऐसे में स्वाति मालीवाल का यह पत्र राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमले: 5 महीने में 32 हिंदुओं की हत्या, 13 से रेप, 133 मंदिरों पर हमले

Next Story

ब्यावर ब्लैकमेल कांड: ब्राह्मण छात्राओं को फंसाने की कीमत 20 लाख, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल, 5 गिरफ्तार

Latest from नेतागिरी

UP: SC-ST आरक्षण में वर्गीकरण की मांग: कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन, कई जातियों को नहीं मिल रहा लाभ

फतेहगढ़: राष्ट्रीय इंडियन पार्टी सेक्युलर ने अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी-एसटी) आरक्षण में वर्गीकरण की मांग को लेकर…

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…