रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में सरेनी थाना क्षेत्र के मोनी मोहल्ला सरेनी बाजार में शनिवार की दोपहर एक ब्राह्मण युवक अतुल तिवारी उर्फ गुड्डन (उम्र 42 वर्ष) की चार लोगों ने ईंट और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक के पिता राजेन्द्र कुमार तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और मोहल्ले में तनाव का माहौल है।
पहले से घात लगाए बैठे थे हमलावर, नाली के पुराने विवाद को लेकर किया हमला
घटना शनिवार 5 अप्रैल 2025 की दोपहर करीब 12 बजे की है। ब्राह्मण युवक अतुल तिवारी उर्फ गुड्डन बाजार जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे चार लोगों – पुनीत सिंह (पुत्र अज्ञात), अजय वर्मा (पुत्र अज्ञात), बउआ गुप्ता (पुत्र राजू गुप्ता) और करण प्रजापति (पुत्र धनारी प्रजापति) ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपियों के बीच नाली को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते चारों ने अतुल तिवारी को घेरकर लाठी-डंडों और ईंटों से बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिवार ने घर पर ही कराया इलाज, रात में हुई मौत
हमले के बाद परिजन अतुल को घर ले आए और वहीं इलाज शुरू कराया, लेकिन चोटें गंभीर होने के कारण उनकी हालत बिगड़ती चली गई। इलाज के दौरान रात में उनकी मौत हो गई। सूचना पर सरेनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई।
हत्या का मुकदमा दर्ज, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पिता राजेन्द्र कुमार तिवारी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना सरेनी में मुकदमा संख्या 60/2025 धारा 105 बीएनएस के तहत चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी शिवाकांत पांडे ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है। मृतक ब्राह्मण युवक अतुल तिवारी की हत्या के बाद उसके परिवार – मां सुशीला तिवारी, बहन अलका और वेदिका – का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।