डेटा सस्ता करने के बाद JIO ने पेट्रोल किया सस्ता, ठंड में छुड़ा दिए तेल कंपनियों के पसीने, वीरान पड़ रहे सरकारी पंप

नई दिल्ली: रिलायंस की JIO ने टेलीकॉम सेक्टर में जैसे डेटा टैरिफ कम करके और फ्री कॉल्स देकर हलचल मचाई थी, वैसा ही अब तेल उद्योग में करने की कोशिश कर रही है। Jio-bp, जो रिलायंस और ब्रिटिश पेट्रोलियम का संयुक्त उपक्रम है, ने पेट्रोल-डीजल पर ‘हैप्पी आवर्स’ स्कीम की शुरुआत की है। इसमें ग्राहकों को सीमित समय के दौरान पेट्रोल पर भारी छूट के साथ अन्य आकर्षक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। सरकार द्वारा हाल ही में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें तय करने का अधिकार निजी कंपनियों को दिए जाने के बाद Jio-bp ने यह कदम उठाया है। JIO का यह नया प्रयास ग्राहकों को सस्ता पेट्रोल उपलब्ध कराने के साथ-साथ सरकारी पेट्रोल पंपों के व्यापार को बड़ा झटका दे रहा है।

हैप्पी आवर्स: ₹3 प्रति लीटर की छूट और अन्य फायदे

Jio-bp के ‘हैप्पी आवर्स’ की शुरुआत हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होती है। इस समयावधि में पेट्रोल पर ₹3 प्रति लीटर की छूट दी जा रही है। इसके अलावा, हर रिफिल पर ग्राहकों को अतिरिक्त रिवार्ड्स दिए जाते हैं, जिनका इस्तेमाल अन्य खरीदारी में किया जा सकता है। इतना ही नहीं, बंपर पुरस्कार के रूप में SUV जीतने का ऑफर भी ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। Jio-bp की पंपों पर ग्राहकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। खासकर उन इलाकों में, जहां पहले सरकारी तेल कंपनियों का दबदबा था, अब Jio-bp के पंप तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।

सार्वजनिक कंपनियों के पंपों पर सीधा असर

Jio-bp की इस स्कीम का सबसे बड़ा असर सरकारी पेट्रोल पंपों की बिक्री पर पड़ा है। ग्राहकों का ध्यान Jio-bp की ओर खिंचने से सरकारी पंपों पर भीड़ कम हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, इन पंपों की बिक्री में 30-40% तक गिरावट देखी जा रही है। एक समय ऐसा था जब सरकारी तेल कंपनियां अपनी स्थिर कीमतों और विश्वसनीयता के लिए जानी जाती थीं। लेकिन Jio-bp के आक्रामक ऑफर्स के कारण ग्राहक अब किफायत और अतिरिक्त लाभों के लिए निजी पंपों की ओर रुख कर रहे हैं।

पेट्रोल पंप एसोसिएशन की चिंता और सरकार से मांग

सरकारी पंपों को हो रहे घाटे को लेकर पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि सरकारी तेल कंपनियों को भी कीमत कम करने की अनुमति दी जाए। उनका कहना है कि निजी पंपों के साथ प्रतिस्पर्धा करना अब कठिन हो गया है। पेट्रोल पंप एसोसिएशन के प्रमुख ने कहा, “जियो-bp जैसे खिलाड़ियों के बाजार में आने से पेट्रोलियम सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। अगर सरकारी कंपनियों को स्वतंत्र रूप से कीमतों को लेकर निर्णय लेने की छूट नहीं दी गई, तो हमें भारी घाटे का सामना करना पड़ेगा।”

ग्राहकों को मिल रहा फायदा, सरकारी कंपनियां दबाव में

Jio-bp के कदम से ग्राहकों को सस्ती कीमत पर पेट्रोल और अतिरिक्त ऑफर्स का फायदा मिल रहा है। खासतौर पर निजी गाड़ियों वाले ग्राहकों के लिए यह ऑफर बहुत फायदेमंद साबित हो रहा है। ग्राहक अब सरकारी पंपों के बजाय Jio-bp की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। वहीं, सरकारी कंपनियों पर Jio-bp के ऑफर्स के कारण बड़ा दबाव आ गया है। सरकारी तेल कंपनियों के पंप वीरान हो रहे हैं और उनकी आय में गिरावट दर्ज की जा रही है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

Next Story

नाबालिग बेटी को जूना अखाड़े में दान करने पर बवाल: दलित संघ ने राष्ट्रपति से न्याय की गुहार लगाई

Latest from NP रिपोर्ट

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमले: 5 महीने में 32 हिंदुओं की हत्या, 13 से रेप, 133 मंदिरों पर हमले

ढाका: बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। खासकर हिंदू समुदाय…

SC-ST एक्ट पर कार्यशाला: झूठे केस पर उठा हाई कोर्ट जज का दर्द, बताया कैसे एक युवक के 6 साल हुए बर्बाद

जबलपुर: एससी-एसटी एक्ट को लेकर संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस…