UP में वकील भी नहीं है सेफ! अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला की हत्या, गिरफ्तारी न होने पर गरजे वकील

लखनऊ: प्रयागराज में अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला की हत्या के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मेयो हाल स्थित महाराणा प्रताप चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की जिद पर अड़ गए। इस दौरान वकीलों ने नारेबाजी की, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

मुख्यमंत्री का काफिला रोकने की कोशिश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर के पुलिस लाइन ग्राउंड पर उतरने के बाद वकील बड़ी संख्या में महाराणा प्रताप चौराहे पर जमा हो गए। वकीलों ने सीएम के काफिले को रोककर अपनी मांगें रखने की योजना बनाई। इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और वकीलों से बातचीत की।

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी में देरी पर भड़के वकील

अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला की हत्या को कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन मुख्य आरोपी अतुल प्रताप सिंह अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। वकीलों का कहना था कि आरोपी की गिरफ्तारी में हो रही देरी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है। वकीलों ने सीएम योगी तक अपनी शिकायत पहुंचाने की मांग की और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस कमिश्नर का आश्वासन, वकील हुए शांत

पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने वकीलों को आश्वासन दिया कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम काम कर रही है। उन्होंने वकीलों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है। पुलिस कमिश्नर के आश्वासन के बाद वकील शांत हुए और प्रदर्शन समाप्त किया। इस घटना ने प्रयागराज में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वकीलों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन हत्या जैसे गंभीर मामले में भी लापरवाही बरत रहा है। वहीं, वकीलों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन का सनसनीखेज मामला: 15 वर्षीय दलित नाबालिग को बनाया मुस्लिम, रेस्टोरेंट मालिक ने कराया खतना

Next Story

इंस्टाग्राम पर खुद को हिंदू बताकर दोस्ती, दुष्कर्म और हत्या: आरोपी को उम्रकैद तक जेल की सजा

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…