MP: हनुमानजी की मूर्ति 3 दिन में 2 बार चोरी, ‘जय भीम’ लिखा मिला, मंदिर के दरवाजे पर ‘आई लव यू’ लिखा

मध्य प्रदेश: रीवा जिले के मऊगंज के नईगढ़ी ब्लॉक के बदौआ गांव में एक अनोखी घटना ने ग्रामीणों को आक्रोशित कर दिया है। यहां एक हनुमान मंदिर से 3 दिन के भीतर 2 बार मूर्ति चोरी हो गई। पहली बार चोरी के बाद ग्रामीणों ने मूर्ति तालाब से बरामद की थी और उसे दोबारा मंदिर में स्थापित कर दिया था। लेकिन रविवार रात को फिर से मूर्ति गायब हो गई। इस बार मंदिर के दरवाजे पर हिंदी में ‘आई लव यू’ और ‘ए जन 5’ लिखा मिला। वहीं, जिस जगह पर मूर्ति रखी हुई थी, उसके ऊपर ‘जय भीम’ लिखा पाया गया। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है, और वे इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने की साजिश मान रहे हैं।

मिशनरी गतिविधियों से जुड़ा मामला?

ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में कुछ लोग ईसाई मिशनरी से जुड़े हुए हैं और वे धर्म परिवर्तन का प्रचार-प्रसार करते हैं। उनका कहना है कि यह घटना किसी साजिश का हिस्सा हो सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि मिशनरी से जुड़े लोग रविवार को कई दलित बस्तियों में इकट्ठा होते हैं और वहां धर्म परिवर्तन को लेकर प्रचार करते हैं। स्थानीय ग्रामीणों को शक है कि मूर्ति चोरी के इस घटनाक्रम में इन लोगों का हाथ हो सकता है।

पहली घटना में तालाब से मिली थी मूर्ति

इससे पहले शुक्रवार को भी इसी मंदिर से हनुमानजी की मूर्ति गायब हो गई थी, जिसे बाद में ग्रामीणों ने तालाब से बरामद किया था। मूर्ति को तालाब से निकालकर ग्रामीणों ने उसकी सफाई की और फिर से मंदिर में स्थापित कर दिया था। उस वक्त ग्रामीणों ने प्रशासन या पुलिस को इस बारे में सूचना नहीं दी थी।

पुलिस का बयान: संदिग्धों से पूछताछ जारी

मूर्ति चोरी की ताजा घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई है। सब इंस्पेक्टर उपेंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की है और उन्हें चेतावनी दी है कि अगर मूर्ति को कहीं छिपाया गया है, तो उसे जल्द से जल्द मंदिर में वापस लाकर स्थापित कर दिया जाए।

ग्रामीणों का आक्रोश, पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग

हनुमानजी की मूर्ति की बार-बार चोरी से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि यह घटना धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश है और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द मूर्ति को ढूंढने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। ग्रामीण उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करेगा और दोषियों को सजा दिलाएगा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दलित भाजपा चेयरमैन ने ब्राह्मण पत्रकारों को पिलाई पेशाब, नंगा कर पीटा, उल्टा दर्ज करा दिया SC/ST एक्ट

Next Story

UP: दीया जलाने पर हुआ जातीय संघर्ष, दो ब्राह्मणों की हत्या, परिजनों ने शव के साथ दिया धरना

Latest from मध्य प्रदेश

आमिर के बेटे जुनैद की डेब्यू फिल्म के खिलाफ हिन्दूओं में आक्रोश, कहा सनातन धर्म को बदनाम करने का किया जा रहा प्रयास

उज्जैन- बालीवुड अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद की डेब्यू फिल्म ‘महाराज’ के खिलाफ मध्यप्रदेश की…