“मुख्यमंत्री तिलक विरोधी हैं”: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर सीधा वार, अमेठी से उठाया ब्राह्मणों की अनदेखी का मुद्दा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। अमेठी दौरे पर पहुँचे समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला बोला और आरोप लगाया कि योगी सरकार का रवैया ब्राह्मण समुदाय के प्रति दुर्भावनापूर्ण है। उन्होंने मुख्यमंत्री को ‘तिलक विरोधी’ करार दिया और बीजेपी पर भी कई राजनीतिक तीर छोड़े। इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में नई बहस छिड़ गई है।

तिलक और ब्राह्मण विरोध का आरोप

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार परंपराओं और संस्कृति को चोट पहुँचा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा, “मुख्यमंत्री जी तिलक विरोधी हैं।” यह टिप्पणी उन्होंने एक निजी कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सवाल के जवाब में दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योगी सरकार का रुख ब्राह्मण समुदाय के प्रति हमेशा से ही नकारात्मक रहा है और सरकार राजनीतिक दुर्भावना से फैसले ले रही है।

भारतीय सेना का सम्मान, BJP की सोच पर सवाल

अखिलेश यादव ने अपनी बात रखते हुए भारतीय सेना का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “हमें अपनी बहादुर फौज पर गर्व है। हमारे जवान बेहद कठिन परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं।” इसी दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नल सोफिया को लेकर बीजेपी नेताओं ने जो टिप्पणियाँ कीं, वह इसी पार्टी का असली ‘चाल, चरित्र और चेहरा’ है। सपा प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी समाज के हर उस तबके के साथ है, जो आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा, “हम पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, आधी आबादी और हर पीड़ित के साथ हैं। भाजपा की सरकार ने इन सभी वर्गों को सिर्फ धोखा दिया है। हम इनके अधिकारों की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेंगे।”

अमेठी में भाजपा को बताया ‘गुमशुदा पार्टी’

अपने अमेठी दौरे में अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा तंज कसते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी अमेठी में गुमशुदा है। जो अपनी सगी नहीं हो सकती, वह दल-बदलुओं की क्या सगी होगी?” उन्होंने इशारों में कहा कि भाजपा सिर्फ सत्ता की राजनीति करती है और जनता की भावनाओं से कोई सरोकार नहीं रखती। यह कोई पहला मौका नहीं है जब अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर ब्राह्मण विरोधी होने का आरोप लगाया है। इससे पहले लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में ब्राह्मण समाज के संगठनों के साथ मुलाकात के बाद भी उन्होंने यही बात कही थी। उस समय भाजपा की तरफ से उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पलटवार करते हुए अखिलेश यादव पर ही जातिवाद फैलाने का आरोप लगाया था और सपा सरकार के दौरान ब्राह्मणों पर हुए हमलों का ज़िक्र किया था।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ब्राह्मणों को मारने पर 1 लाख का इनाम! दलित युवक की विवादित पोस्ट से बवाल, कोतवाली पहुंचा मामला

Next Story

झूठे SC/ST मुकदमों की फैक्ट्री चलाने वाले वकील को 10.5 साल की सज़ा, कोर्ट ने ₹2.5 लाख का जुर्माना भी लगाया

Latest from Uncategorized

बुलंदशहर: गरीब ब्राह्मण परिवार को घर से खींचकर पीटा, सामान को बाहर फेंका, पुश्तैनी मकान पर जबरन कब्जा

बुलंदशहर: थाना चोला क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में दबंगों द्वारा गरीब ब्राह्मण परिवार पर किए गए…

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: ‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ जैसे शब्द जातिसूचक नहीं, SC/ST एक्ट के आरोप खारिज

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने 2011 के एक मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 (SC/ST…