वाराणसी में सनसनीखेज हत्याकांड: साधु की पत्थर से कूंचकर बेरहमी से हत्या, सात आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी: सोमवार शाम चेतगंज चौराहे पर साधु वेशधारी पप्पू की सरेआम पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार नाबालिग और तीन बालिग शामिल हैं। सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

आखिर क्या था मामला?

पप्पू, जो भेलूपुर के ककरमत्ता इलाके का निवासी था, साधु वेशधारी बनने से पहले एक दुकान पर नौकरी करता था। पिछले साल उसकी पत्नी की मृत्यु के बाद उसने मणिकर्णिका घाट पर रहना शुरू कर दिया और पर्यटकों से काशी के धार्मिक महत्व पर बातचीत करके गुजारा करता था। सोमवार को चेतगंज चौराहे के पास शराब ठेके के बाहर खड़े पप्पू ने कुछ युवकों से पैसे मांगे। एक युवक ने उसे धक्का दिया और दूसरे ने पत्थर की पटिया से उसके सिर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने तब तक हमला जारी रखा जब तक पप्पू की मौत नहीं हो गई।

सात आरोपी गिरफ्तार, चार नाबालिग

घटना के तुरंत बाद चेतगंज पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें चंदन उर्फ भीलखोडवा (20), राजाबाबू (24), और सिकंदर (42) के अलावा चार नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि हमलावरों का मकसद इलाके में दहशत फैलाना था, और यह हमला सिर्फ पैसे के लिए नहीं किया गया था। पुलिस इन आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है ताकि इनके गैंग से जुड़ी अन्य जानकारियाँ सामने आ सकें।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी काशी जोन, एडीसीपी काशी जोन और एसीपी चेतगंज गौरव कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पप्पू के भाई की तहरीर पर सातों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पप्पू का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिवार का इस घटना के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

MP में पुलिस की क्रूरता: ब्राह्मण युवक की प्लास से चोटी उखाड़ी, जनेऊ तोड़ा, किया अधमरा

Next Story

तिरुपति प्रसाद में ‘अपवित्रता’ पर शंकराचार्य का फूटा गुस्सा: ‘आस्था से खिलवाड़, हत्या से भी बड़ा अपराध!’

Latest from देश विदेश - क्राइम

होटल में घुसे मुस्लिम आतंकवादी, हिंदू मजदूरों को कलमा पढ़वाकर पहचान की, गोलियों से भूना: जन्मदिन मनाने पहुँचे थे बिहार के शैलेष और मुकेश

अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। बिहार से आए…

क्या हिंदू होना अब जान का खतरा है? कश्मीर में नाम पूछकर सिर में गोली, कानपुर के शुभम की हत्या से देश ग़मगीन

पहलगाम: जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में कानपुर के एक नवविवाहित युवक शुभम द्विवेदी की सिर…

रायबरेली में ब्राह्मण युवक की पीट-पीटकर हत्या, ईंट-डंडों से किया हमला, चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में सरेनी थाना क्षेत्र के मोनी मोहल्ला सरेनी बाजार में…