मेरठ: उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने महज इसलिए अपने पति को छोड़ दिया क्योंकि वह मुल्ला दाढ़ी रखता था। शादी के 30 दिन के भीतर ही वह पति को छोड़कर उसके छोटे भाई के साथ फरार हो गई। पति ने रिश्तेदारी और आसपास के इलाकों में तीन महीने तक पत्नी की तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो वह मेरठ SSP ऑफिस पहुंचा और पुलिस से मदद की गुहार लगाई। मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की उज्जवल गार्डन कॉलोनी का है।
निकाह के दूसरे दिन से ही पत्नी ने जताई थी नफरत
शाकिर नामक युवक का निकाह करीब चार महीने पहले इंचौली की रहने वाली अर्शी से हुआ था। शाकिर पेशे से मज़दूरी करता है और धार्मिक भावना के तहत दाढ़ी रखता है। शादी की पहली ही रात अर्शी ने कह दिया कि उसे दाढ़ी वाले मर्द पसंद नहीं हैं और पति को छूने में घिन आती है। वह लगातार शाकिर से दाढ़ी कटवाने की जिद करती रही। शाकिर को शुरुआत में लगा कि पत्नी मजाक कर रही है, लेकिन वह हर दिन यही बात दोहराने लगी।
दाढ़ी हटाने या तलाक की शर्त, पति ने किया इनकार
अर्शी ने साफ कह दिया कि अगर शाकिर को उसके साथ रहना है तो दाढ़ी हटानी पड़ेगी। वह कहती थी कि उसने घरवालों के दबाव में शादी की है और वह इस रिश्ते से खुश नहीं है। जब शाकिर ने दाढ़ी कटवाने से इनकार किया तो अर्शी ने कहा कि फिर तलाक दे दो। शाकिर ने समझाने की कोशिश की कि अगर दाढ़ी से इतनी परेशानी थी तो शादी से पहले मना कर देती। लेकिन अर्शी कहती रही कि वह अब इस शादी को नहीं निभा सकती।
पति की गैरहाजिरी में देवर से बढ़ा रिश्ता, 30वें दिन फरार
शाकिर के पिता की मौत 18 साल पहले हो चुकी है। घर पर उसकी मां सकीना और छोटा भाई साबिर रहते थे। शाकिर रोज़ सुबह काम पर निकल जाता था और देर रात लौटता था। इसी दौरान अर्शी और देवर साबिर के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं।
एक दिन अचानक दोनों घर से गायब हो गए। अर्शी केवल 1 महीने ही ससुराल में रही थी। शाकिर ने पूरे इलाके, रिश्तेदारों और ससुराल में उनकी खोजबीन की, लेकिन दोनों का अब तक कोई पता नहीं चला है। दोनों के मोबाइल फोन भी बंद हैं।
पहले दी थी चौकी में सूचना, अब SSP ऑफिस पहुंचा शाकिर
पत्नी और भाई के गायब होने पर शाकिर ने पहले पुलिस चौकी में शिकायत दी और पत्नी के मायकेवालों को भी जानकारी दी, लेकिन उन्होंने साफ कह दिया कि अब उनका अपनी बेटी से कोई लेना-देना नहीं है।
तीन महीने की तलाश के बाद अब शाकिर ने मेरठ SSP ऑफिस में एप्लिकेशन देकर न्याय की गुहार लगाई है। SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। तथ्य सामने आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।