UP: युवक पर लाठी-डंडों से हमला, भागते हुए लगाए ‘SC-ST एक्ट जिंदाबाद’ के नारे, मामला दर्ज

वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कुछ लोगों ने एक युवक पर लाठी-डंडों और बैट से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी ‘एससी-एसटी एक्ट जिंदाबाद’ का नारा लगाते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

युवक पर रास्ते में किया हमला

घटना 25 फरवरी की शाम की है जब सरायतक्की निवासी ब्रह्मदेव पांडेय का बेटा रजत पांडेय खेत से अपनी बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में दीपक, निशांत, पिंटू और उनके साथियों ने उसे रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब रजत ने विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों और बैट से हमला कर दिया।

भागते हुए बोले ‘एससी-एसटी एक्ट जिंदाबाद’

रजत पर हो रहे हमले को देखकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। जब लोगों की भीड़ बढ़ने लगी, तो आरोपी वहां से भागने लगे। भागते समय उन्होंने ‘एससी-एसटी एक्ट जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए। पीड़ित परिवार का कहना है कि हमलावर दबंग प्रवृत्ति के हैं और आगे भी हमला कर सकते हैं। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी

घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ागांव पुलिस ने ब्रह्मदेव पांडेय की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद गांव में तनाव बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई जरूरी है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का भरोसा दिया है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मायावती का गला घोंटने वाले बयान पर कायम उदित राज कहा- मैं बयान पर माफी नहीं मांगूंगा

Latest from उत्तर प्रदेश