युवा कांग्रेस नेता पर एसटी/एससी एक्ट में मुकदमा, आदिवासी छात्र को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल

भोपाल: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में युवक कांग्रेस के दो नेताओं पर एसटी/एससी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। मामला एक आदिवासी छात्र को थप्पड़ मारने का है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। आरोप है कि छात्र ने स्कूल में गुटखा लाने से इनकार किया, जिससे नाराज नेताओं ने उसकी पिटाई कर दी।

वायरल वीडियो ने मचाया हंगामा

घटना हायर सेकेंड्री स्कूल गढ़ी की है। वीडियो में युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव और बैहर जनपद उपाध्यक्ष रणजीत बैस को स्कूल के अंदर एक आदिवासी छात्र को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों कांग्रेस नेता स्कूल में पहुंचे और एक छात्र से गुटखा लाने को कहा। जब छात्र ने इनकार किया, तो वे नाराज हो गए और उसे थप्पड़ मार दिया। स्कूल परिसर में हुई इस घटना ने न केवल छात्रों बल्कि स्थानीय लोगों को भी झकझोर कर रख दिया।

एसटी/एससी एक्ट के तहत एफआईआर

वीडियो वायरल होने के बाद गढ़ी थाना पुलिस ने दोनों नेताओं के खिलाफ एसटी/एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में सभी जरूरी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आदिवासी समुदाय में आक्रोश

इस घटना के बाद आदिवासी समुदाय में भारी गुस्सा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन कर दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। उनका कहना है कि यह मामला आदिवासी छात्र के सम्मान और अधिकारों पर हमला है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। घटना पर प्रशासन ने जांच का आश्वासन दिया है। जिला कलेक्टर ने कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं, विपक्षी दलों ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके नेताओं को आदिवासियों का सम्मान करना सीखना चाहिए।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पाक में शिया-सुन्नी में खुनी झड़प, 124 की मौत, 170 घायल

Next Story

मथुरा में दीवारों पर लिखा “भगवान श्रीकृष्ण जाट थे,” नया विवाद खड़ा

Latest from मध्य प्रदेश

आमिर के बेटे जुनैद की डेब्यू फिल्म के खिलाफ हिन्दूओं में आक्रोश, कहा सनातन धर्म को बदनाम करने का किया जा रहा प्रयास

उज्जैन- बालीवुड अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद की डेब्यू फिल्म ‘महाराज’ के खिलाफ मध्यप्रदेश की…

परीक्षा में ज्यादा नंबर आने के बाद भी सिलेक्शन न होने से आक्रोशित युवक ने फाड़े अंबेडकर के पोस्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुना- मध्यप्रदेश के गुना जिले में बीते दिनों अंबेडकर जयंती के मौके पर शहर में लगे…

एससी एसटी एक्ट के मुकदमों से परेशान युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, जन सुनवाई के दौरान हुआ हंगामा

छतरपुर- मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने…