बलिया: के दुबहर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओझवलिया गांव में मंगलवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना में 22 वर्षीय युवक मृत्युंजय तिवारी की बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस व फारेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
क्या था मामला?
मृत्युंजय तिवारी (22), जो ओझवलिया गांव के निवासी और मनोज तिवारी के बेटे थे, मंगलवार की रात हरी का छपरा स्थित पम्पिंग सेट की तरफ किसी काम से गए थे। उसी समय बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे और अचानक उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बदमाशों ने उसे कई बार चाकू से मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक बदमाश अपनी बाइक वहीं छोड़कर भाग चुके थे।
घायल अवस्था में मृत्युंजय को स्थानीय लोगों और उसके परिजनों ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृत्युंजय की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया।
पिता मनोज तिवारी का दर्द भरा बयान
मृतक के पिता मनोज तिवारी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनका बेटा मृत्युंजय दुकान पर बकाया वसूली के लिए गया था। उन्होंने कहा, “मेरा बच्चा दुकान के बकाए की वसूली करने गया था और वहां पर बदमाशों ने उसे घेरकर चाकू मार दिया। चाकू के वार से मेरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं, उन्होंने मेरे बेटे का अंगूठा भी बुरी तरह से कूंच दिया। हम लोग घर पर थे, तभी हमें घटना की जानकारी मिली। हम तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे और अपनी गाड़ी से उसे अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने बताया कि मेरा बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा। मेरे बेटे का किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था, फिर भी उन बदमाशों ने मेरे बच्चे की जान ले ली।”
मनोज तिवारी ने तीन संदिग्ध लोगों के नाम बताए हैं और कहा कि उनका परिवार पहले से किसी भी तरह के विवाद में शामिल नहीं था। पिता की तहरीर पर अजीत वर्मा, गुड्डू वर्मा और विशाल वर्मा के खिलाफ हत्या की FIR दर्ज की गई है।
पुलिस की कार्रवाई: तीन आरोपी हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही दुबहर थाना पुलिस सक्रिय हो गई। मृतक के पिता मनोज तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। एएसपी अनिल कुमार झा ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “पूरे प्रकरण की जांच-पड़ताल जारी है। तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, और जल्द ही इस हत्याकांड की सच्चाई सामने लाई जाएगी।”इस निर्मम हत्या के बाद ओझवलिया गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी दें।
Neo Politico is a group of independent journalists who are trying to show what mainstream media is hiding. Our expansion and survival are heavily dependent on our readers’ support. Please help us in running our independent journalism. It also helps us to free our journalism from commercial and political influence.
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm/Phonepe: 8800454121