लखीसराय: जिले के हलसी थाना क्षेत्र में जातीय संघर्ष का भयावह चेहरा सामने आया है। ऊंची जाति के युवक संदीप कुमार की उसकी दलित प्रेमिका के परिवार ने बेरहमी से हत्या कर दी। घटना 25 जनवरी की रात की है, जब संदीप अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। प्रेमिका के परिजनों ने पहले उसे रंगे हाथ पकड़ा, फिर बेदर्दी से पीट-पीटकर मार डाला। हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए शव को पुआल में जलाने की कोशिश की और फिर उसे गांव के बाहर नाले में फेंक दिया।
जातीय मतभेद बना हत्या की वजह
मृतक संदीप कुमार (22) एक ऊंची जाति से था और उसकी प्रेमिका अनुसूचित जाति (दलित) समुदाय से ताल्लुक रखती थी। बताया जाता है कि लड़की के परिवार को दोनों के रिश्ते पर आपत्ति थी। पहले भी लड़की के परिजनों ने इस रिश्ते का विरोध किया था, लेकिन इसके बावजूद संदीप अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा।
लड़की के पिता धर्मराज राम और परिवार के अन्य लोगों ने संदीप को घर में देख लिया और तुरंत उसे पकड़ लिया। गुस्साए परिजनों ने संदीप की बर्बर तरीके से पिटाई शुरू कर दी और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। युवक की हत्या के बाद सबूत मिटाने की नीयत से आरोपियों ने शव को पुआल में जलाने का प्रयास किया, ताकि कोई पहचान न हो सके। लेकिन जब शव पूरी तरह जल नहीं सका, तो उसे गांव के बाहर एक नाले में फेंक दिया।
प्रेमिका के फोन कॉल से खुला मामला
हत्या के बाद लड़की ने ही संदीप के परिवार को फोन कर इस घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि उसके परिजनों ने संदीप की हत्या कर दी है। यह खबर सुनते ही मृतक के परिजन हलसी थाना पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी धर्मराज राम को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर शव को नाले से बरामद कर लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
मृतक के परिजनों ने लगाया जातीय नफरत का आरोप
संदीप के परिवारवालों ने आरोप लगाया कि लड़की के परिजन उसके ऊंची जाति से होने की वजह से इस प्रेम संबंध के खिलाफ थे और यही कारण बना उसकी हत्या का। परिजनों का कहना है कि पहले भी लड़की के परिवार ने संदीप को धमकी दी थी कि वह इस रिश्ते से दूर रहे, लेकिन उसने प्रेमिका से मिलना जारी रखा।
सदर अस्पताल में किए गए पोस्टमॉर्टम में यह स्पष्ट हुआ कि संदीप की मौत गला दबाने के कारण हुई है। साथ ही, शरीर पर कई जगहों पर चोट के गंभीर निशान भी मिले हैं, जिससे साफ होता है कि उसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी। लखीसराय एसपी अजय कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी और आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गांव में तनाव, पुलिस ने बढ़ाई निगरानी
इस हत्याकांड के बाद गांव में तनाव फैल गया है। मृतक ऊंची जाति से होने और लड़की के दलित समुदाय से होने के कारण जातीय भेदभाव की बहस भी तेज हो गई है। घटना के बाद इलाके में किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
संदीप के परिजनों ने प्रशासन से न्याय की मांग की है और दोषियों को फांसी देने की अपील की है। स्थानीय लोगों ने भी इस घटना की निंदा की है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है।