मायावती का गला घोंटने वाले बयान पर कायम उदित राज कहा- मैं बयान पर माफी नहीं मांगूंगा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज के बयान से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। उदित राज ने बसपा प्रमुख मायावती पर निशाना साधते हुए कथित तौर पर कहा कि “मायावती का गला घोंटने का समय आ गया है।” इस बयान के बाद सियासी घमासान मच गया। हालांकि, बढ़ते विवाद के बावजूद उदित राज ने अपने बयान पर कायम रहने की बात कही और साफ कर दिया कि वह माफी नहीं मांगेंगे।

मायावती का पलटवार – उदित राज को बताया ‘दलबदलू’

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने उदित राज के इस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर सिलसिलेवार पोस्ट कर कांग्रेस और उदित राज पर हमला बोला। मायावती ने लिखा— “बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीते-जी और उनके देहांत के बाद भी, करोड़ों शोषित-पीड़ित दलितों/बहुजनों के आत्म-सम्मान और स्वाभिमान के मानवतावादी संघर्ष का हर स्तर पर तिरस्कार करने वाली खासकर कांग्रेस पार्टी कभी भी इनकी सोच-नीतियों पर खरी और विश्वसनीय नहीं हो सकती।” उन्होंने आगे कहा कि कुछ ‘दलबदलू अवसरवादी और स्वार्थी दलित नेता’ अपने आकाओं को खुश करने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन बहुजन समाज को उनसे सतर्क रहने की जरूरत है।

उदित राज ने दिया विवादित बयान, वीडियो हुआ वायरल

सोमवार को लखनऊ में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान उदित राज ने बसपा प्रमुख मायावती को लेकर विवादित टिप्पणी की। उनका बयान सामने आते ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने इस वीडियो को साझा किया और यूपी पुलिस से 24 घंटे के भीतर उदित राज की गिरफ्तारी की मांग की।

कांग्रेस नेता उदित राज की सफाई – “महाभारत का उदाहरण दिया था”

कांग्रेस नेता उदित राज ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उन्होंने इसे महाभारत काल का संदर्भ बताया और कहा कि उनका मकसद किसी को नुकसान पहुंचाने का नहीं था। उदित राज ने कहा— “मैंने अपने बयान में महाभारत के उदाहरण दिए थे, लेकिन इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। मैं अपने बयान पर कायम हूं और माफी नहीं मांगूंगा।”

सियासी गलियारों में गरमाई बहस, कांग्रेस पर भी उठे सवाल

उदित राज के इस बयान के बाद कांग्रेस पर भी सवाल उठने लगे हैं। भाजपा और बसपा ने कांग्रेस से इस पर स्पष्टीकरण मांगते हुए उदित राज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि, कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अब देखना होगा कि क्या कांग्रेस उदित राज के बयान से खुद को अलग करती है या उनका बचाव करती है। साथ ही, इस विवाद का आगामी लोकसभा चुनाव 2025 पर क्या असर पड़ेगा, यह भी देखने वाली बात होगी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बरेली में 20 वर्षीय मुस्लिम लड़की ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू प्रेमी से की शादी, परिवार पर लगाए गंभीर आरोप

Latest from उत्तर प्रदेश

हाथरस कांड में निर्दोष छोड़े गए लड़कों को बताया रेपिस्ट, राहुल गाँधी पर दर्ज हुआ मुकदमा, MP MLA कोर्ट में सुनवाई

हाथरस: नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए एमपी-एमएलए कोर्ट में…